77 फीसदी राशनकार्ड धारकों ने कराई ई-केवाईसी
Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता। 77 फीसदी राशनकार्ड धारकों ने कराई ई-केवाईसी 77 फीसदी राशनकार्ड धारकों ने कराई ई-केवाईसी 77 फीसदी राशनकार्ड धारकों ने कराई ई-केवाईसी

फतेहपुर। राशनकार्ड लाभार्थियों द्वारा ई- केवाईसी करने में बरती जा रही लापरवाही उनके लिए भारी पड़ सकती है। शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि 30 अप्रैल तक हर हाल मैं ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराया जाए अन्यथा राशन आवंटन में कटौती की जाएगी। शासन के निर्देश पर राशन कार्ड धारकों के अलावा इससे जुड़े सभी यूनिट की ई केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें सभी लाभार्थियों एवं उससे जुड़े यूनिट को संबंधित राशन दुकान पर पहुंचकर अंगूठा लगाकर ई केवाईसी करानी है। जो लोग जिले से बाहर रह रहे उनको भी यह सुविधा प्रदान की गई है वह किसी भी दुकान पर जाकर मशीन में अंगूठा लगाकर अपनी ई केवाईसी करा सकते हैं। जनपद में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या चार लाख है। लेकिन अभी तक 77 फीसदी लाभार्थियों द्वारा ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है। शत प्रतिशत ई-केवाईसी होने में 23 फीसदी बचा हुआ है। शासन द्वारा जारी निर्देश में 30 अप्रैल तक हर हाल में सभी राशन कार्ड लाभार्थियों को ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करानी होगी। अन्यथा की स्थिति में उनका राशन बंद हो सकता है। पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जल्द ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।