Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsChristians Prepare for Easter Festival with Cemetery Clean-Up in Simdega
कब्र की साफ सफाई में जुटे जीईएल मतावलंबी
सिमडेगा में ख्रीस्त मतावलंबी पास्का पर्व के लिए अपने पूर्वजों की कब्रों की सफाई में जुट गए हैं। जीईएल चर्च मतावलंबी सामूहिक कब्रिस्तान की सजावट कर रहे हैं, जहाँ वे रविवार को अपने परिजनों के कब्र पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 19 April 2025 12:35 AM

सिमडेगा, प्रतिनिधि। ख्रीस्त मतावलंबियों के महत्वपूर्ण त्योहार पास्का पर्व को लेकर जीईएल मतावलंबी अपने पूर्वजों के क्रब की साफ सफाई में जुट गए हैं। रविवार को पास्का पर्व के मौके पर जीईएल चर्च मतावलंबी भी अपने आराधना स्थल सामूहिक कब्रिस्तान के साज-सज्जा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। रविवार को जीईएल मतावलंबी अपने परिजन के कब्र पर आयोजित होने वाले आराधना समारोह में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।