मेडिकल कालेज में मशीनों की खरीद के लिए दस करोड़ आवंटित
Ayodhya News - राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज को मशीनों, सज्जा और उपकरणों के लिए 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। महानिदेशक चिकित्सा, शिक्षा एवं प्रशिक्षण ने प्रदेश के 49 महाविद्यालयों को यह धनराशि जारी की है। नए...

अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में मशीनों की खरीद, सज्जा, उपकरण व संयंत्रो के लिए दस करोड़ रुपये आवंटित किए गये है। महानिदेशक चिकित्सा, शिक्षा एवं प्रशिक्षण किंजल सिंह ने प्रदेश के 49 महाविद्यालयों को धनराशि आवंटित करने का पत्र जारी किया है। जिसमें अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज को दस करोड़ की धनराशि का आवंटन किया गया है। मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि हर वर्ष प्रदेश के मेडिकल कालेजों में होने वाली विभिन्न खरीद के लिए इस तरह की धनराशि का आवंटन होता है। इस बार आवंटित धनराशि से नये बने ट्रामा सेंटर में उपकरण खरीदे जाएंगे। ट्रामा सेंटर का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। आने वाले तीन से चार महीने में इसके हैण्डओवर की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। जिसके बाद ट्रामा सेंटर को शुरु करने की योजना है। नये ट्रामा सेंटर के लिए चिकित्सको व पैरामेडिकल स्टाफ की जरुरत होगी। जिसके लिए आने वाले समय में मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।