दंपति की मौत के मामले में अज्ञात चालक पर केस
रुद्रपुर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड प्रधानाचार्य कलम सिंह दानू और उनकी पत्नी हीरा देवी की मौत हो गई। यह हादसा 16 अप्रैल को हुआ जब दोनों रोडवेज बस अड्डे की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मामले में...

रुद्रपुर। बीते बुधवार अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी की मौत के मामले में गुरुवार को रिटायर्ड प्रधानाचार्य के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रीत विहार निवासी उमेद सिंह दानू पुत्र भवान सिंह दानू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 16 अप्रैल की सुबह उनके बड़े भाई कलम सिंह दानू और भाभी हीरा देवी अपने घर प्रीत विहार से पैदल रोडवेज बस अड्डे की ओर जा रहे थे। इस दौरान उत्तराखंड ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज संस्थान के पास रामपुर की ओर से आ रही एक बस ने उनके भाई और भाभी को टक्कर मार दी और चालक बस लेकर फरार हो गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।