Summer Special Trains to Operate from April 20 to July 11 to Manage Heat Rush चंडीगढ़-पटना समेत पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSummer Special Trains to Operate from April 20 to July 11 to Manage Heat Rush

चंडीगढ़-पटना समेत पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी

Moradabad News - गर्मी में ट्रेनों में सफर होगा कूल-कूलचंडीगढ़-पटना समेत पांच जोड़ी समर ट्रेनों को हरी झंडीचंडीगढ़-पटना समेत पांच जोड़ी समर ट्रेनों को हरी झंडीचंडीगढ़-

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 18 April 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
चंडीगढ़-पटना समेत पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी

गर्मी में ट्रेनों में सफर होगा कूल-कूल 20 अप्रैल से 11 जुलाई तक संचालित होंगी ट्रेनें

मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी के दिनों में बढ़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने बिहार की भीड़ को देखते हुए कई ट्रेन संचालित की है। बीस अप्रैल से 11 जुलाई तक चलने वाली ट्रेनें कई ट्रिप पूरे करेंगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि समर रश को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए लगातार समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। अयोध्या से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन(04213-14)के 36 फेरे पूरा करेंगी। 20 अप्रैल से अयोध्या और आनंद विहार से 21 अप्रैल से ट्रेन चलेगी। 11 जुलाई तक संचालित रहेगी। ट्रेन मुरादाबाद व बरेली में रुकेंगी। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। दिल्ली से दरभंगा(04012-11)स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी। दिल्ली से मंगलवार व शुक्रवार और दरभंगा से बुधवार व शनिवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेन के 24 ट्रिप होंगे। ट्रेन का मंडल में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर व हरदोई में ठहराव रहेगा। इसके अलावा आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेन(04030-29) के आठ ट्रिप होंगे। ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। आनंद विहार से मंगलवार व शनिवार और मुजफ्फपुर से बुधवार व रविवार से संचालित होगी। इस ट्रेन के शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेंगी।

योगनगरी से मुजफ्फरपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन के 13 ट्रिप होंगे। 22 अप्रैल से 16 जुलाई तक चलने वाली ट्रेन के हफ्ते में एक दिन चलेगी। मंडल में योगनगरी से चलकर ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली व शाहजहांपुर में ट्रेन का ठहराव होगा। इसके अलावा चंडीगढ़ से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन के छह ट्रिप होंगे। चंडीगढ़ से गुरुवार 24 अप्रैल से 29 मई और पटना से शुक्रवार को 25 अप्रैल से 30 मई तक ट्रेन चलेगी। ट्रेन का मुरादाबाद,बरेली,शाहजहांपुर व हरदोई में ठहराव होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।