प्रभु यीशु ने हमारे पापों की क्षमा के लिए अपनी बलि क्रूस पर चढ़ाई: बिशप जोजो
हजारीबाग में कैथोलिक महागिरजाघर के प्रांगण में पुण्य शुक्रवार को यीशु मसीह के प्राण दंड और बलिदान का आयोजन किया गया। युवा संघ ने क्रूस रास्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने यीशु की पीड़ा को दर्शाया।...

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। प्रभु का रुपांतरण कैथोलिक महागिरजाघर हजारीबाग के प्रांगण में पुण्य शुक्रवार यीशु मसीह को प्राण दंड और महान बलिदान मनाया गया। क्रूस पर प्राण त्यागना की पवित्र घटना को स्मरण करते हुए कैथोलिक समुदाय के युवक संघ के सदस्यों एवं विभिन्न टोला के कैथोलिक विश्वासियों के प्रतिनिधि ने चौदह स्थानों का क्रूस रास्ता का आयोजन किया। इस पूरी पवित्र घटना को सजीव बनाने के लिए युवा संघ की सदस्यों ने बहुत अच्छे ढंग से पूरे क्रॉस रास्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने हरेक स्थान के लिए भावनात्मक तरीके से यीशु के कलवारी तक के रास्ते में क्रूस डोह कर उनकी पीड़ा को दर्शाया। उन्होंने प्रयास किया कि हम इस पूरी घटना का वास्तविक एहसास कर सके कि कैसे प्रभु ने हमारे पापों के लिए पूरी पीड़ा सही और अपने प्राण न्योछावर कर दिया। इसे पूरा माहौल गमगीन हो गया और पूरी कलीसिया भावुक हो गईं। इस दुख भोग की बेला में कोई मिस्सा पूजा नहीं की जाती है। सिर्फ क्रूस की उपासना की गई। दुख भोग का पूरा पाठ आज के इस समारोह का मुख्य भाग रहा। मुख्य अनुष्ठाता अति बिशप आनंद जोजो ने क्रूस उपासना की गई। कैथोलिक कलीसिया को सम्बोधित करते हुए पुण्य शुकवार की हमारे जीवन में अहमियत के बारे बताया- यह यीशु खीस्त के महान बलिदान के स्मृति में मनाया जाता है। उन्होने हमारे पापों की क्षमा के लिए अपने आप को कूस पर बलि चढ़ायी। यह पवित्र प्रेम और क्षमादान का सबसे बड़ा उदाहरण है।
यीशु ने अपने शत्रुओं को भी क्षमा कर दिया। हम उनसे प्रेरणा लें कि और अपने परिवार, पड़ोसी, समाज, राज्य, देश और दुनिया के मानवजाति को प्यार करें। उनके सभी प्रकार के गुनाहों को क्षमा करते हुए शांति का वातावरण तैयार करें। यीशु के इस महान बलिदान के बारे में बताया जिससे माहौल और भक्तिमय बन गया। पूरी कैथोलिक कलीसिया ने क्रूस को चुंबन कर यीशु को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के इस समारोह का गीत संचालन दीपनगर के विश्वासियों ने माहौल को भक्तिमय बनाया गया। समारोह के हरेक विधि को उद्घोषिका रोशनी तिग्गा ने अच्छे ढंग से वर्णित किया गया। जिससे कैथोलिक विश्वासियों को प्रत्येक विधि की अच्छी से समझ हो पाई। दुख भोग का पूरा पाठ फादर मनोज तिर्की के अगुवाई में की गई जो कि आज के समारोह का मुख्य भाग था। पाल्ली पुरोहित फादर एंथोनी और प्रचारक फरदिनन्द लकड़ा ने इस समारोह में भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया। युवा संघ के निखिल बखला, अनुष्का भेंगरा, आशीष कुजूर, एलिस मिंज, जयंत मिंज, सीतांशु डुंग डुंग, अंकुश बाड़ा, सुनीत कुजूर, आनंद तिर्की, पंकज तिर्की, अनुज रुंडा, आयुष रुंडा, संदीप एक्का ने क्रूस रास्ता में अहम भूमिका निभाई। क्रूस रास्ता में युवा संघ की अगुवाई आदित्य टूटी, स्नेहा नाग, आदर्श लकड़ा, निशांत लघुरी, प्रिया केरकेट्टा के द्वारा की गई। कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के सक्रिय सदस्यों का समारोह को सुचारू ढंग से चलाने में भरपूर सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।