गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह 27 को
गढ़हरा में 27 अप्रैल को गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, नारी सशक्तीकरण, और सामाजिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को...

गढ़हरा(बरौनी)। गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से 27अप्रैल को गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह का आयोजन अभेदानन्द आश्रम बारो के प्रांगण में होना तय हुआ है। इस आयोजन को लेकर गुरुवार की शाम गढ़हरा में जीवानंद मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर कुमार विनीताभ, रामानंद सागर, रंजीत कुमार, प्रेम आर्यन, सुजीत कुमार आदि शामिल हुए। लोगों ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा संचालित इस सम्मान समारोह की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने दायित्व का समर्पण भाव से निर्वहन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, नारी सशक्तीकरण, सामाजिक जागरूकता, समाजसेवा, कला संस्कृति, खेलकूद, गीत-संगीत, प्रकृति प्रेमी आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।