नागरिक कल्याण संस्थान ने घर-घर दूध पहुंचाने वाले को किया सम्मानित
बोले बेगूसराय में छपी खबर का असर:::::: नागरिक कल्याण संस्थान की ओर से शुक्रवार को कंकौल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में घर-घर दूध पहुंचाने

बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नागरिक कल्याण संस्थान की ओर से शुक्रवार को कंकौल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में घर-घर दूध पहुंचाने वाले कर्मठ लोगों को सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक संजय गौतम ने इस अवसर पर कहा कि दूध पहुंचाने वाले न केवल समाज की एक बड़ी जरूरत को पूरा करते हैं, बल्कि ठंड, बारिश और धूप जैसी विषम परिस्थितियों में भी सुबह-सवेरे हर घर तक दूध पहुंचाकर सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हैं। यह कार्य हर घर की पहली आवश्यकता है और यह वर्ग समाज में सच्चे सम्मान का हकदार है। किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य प्रीति गौतम ने दूध विक्रेताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वे भविष्य में और ऊंचाइयों को छू सकें। उन्होंने कहा कि आज आप दूध बेच रहे हैं, कल आपका बच्चा दूध फैक्ट्री का मालिक बन सकता है। कार्यक्रम में मीना सुरेश फाउंडेशन के सदस्य रमण कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने 'हिंदुस्तान' अखबार के विशेष अभियान 'बोले बेगूसराय' की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान ने समाज के उन अनदेखे नायकों को नई पहचान दी है, जिनका योगदान अब सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि विगत एक फरवरी को बोले बेगूसराय अभियान के तहत आपके हिंदुस्तान अखबार में 'रोज दुश्वारियों से जूझती है घर-घर दूध पहुंचाने वालों की जमात' शीर्षक से एक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसने समाज का ध्यान इन मेहनतकश लोगों की ओर आकर्षित किया। इसका सकारात्मक असर यह हुआ कि सामाजिक संस्थान सामने आए और इन्हें वह सम्मान मिला जिसके वे वास्तव में हकदार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।