Police Recover Stolen E-Rickshaw in 50 Hours Arrest Multiple Suspects मंसूरचक के साठा से लूटा गया ई-रिक्शा बरामद, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Recover Stolen E-Rickshaw in 50 Hours Arrest Multiple Suspects

मंसूरचक के साठा से लूटा गया ई-रिक्शा बरामद

तेघड़ा डीएसपी ने मंसूरचक थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, पांच ई-रिक्शा बरामदगांव निवासी रामप्रीत सिंह लूटा गया ई-रिक्शा पुलिस ने 50 घंटे के अंदर मंझौल थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 18 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
मंसूरचक के साठा से लूटा गया ई-रिक्शा बरामद

मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ब्रह्मम स्थान के निकट से सीमावर्ती उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर जनकपुर गांव निवासी रामप्रीत सिंह लूटा गया ई-रिक्शा पुलिस ने 50 घंटे के अंदर मंझौल थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पीड़ित ई-रिक्शा मालिक रामप्रीत सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम दलसिंहसराय से साठा जाने के लिये ई-रिक्शा एक युवक ने बुक कराया था। दलसिंहसराय साठा जाने के क्रम में गोविंदपुर ब्रह्मस्थान के निकट पीछे से दो अन्य साथी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और ई-रिक्शा सवार युवक के सहयोग से हथियार के बल पर ई-रिक्शा व मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना की लिखित शिकायत मंसूरचक थाना में की गई थी। तेघड़ा डीएसपी डॉ.रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में तेघड़ा इंस्पेक्टर, मंसूरचक थानाध्यक्ष अमित कान्त, अजय कुमार, अनिल कुमार, राजेंद्र तिवारी, कविता कुमारी आदि के नेतृत्व में टीम बनाकर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूटा गया ई-रिक्शा शुक्रवार की सुबह मंझौल थाना क्षेत्र के कमला वार्ड संख्या एक से मदन चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी के घर से बरामद कर लिया एवं संदेह के आधार पर उसी गांव के नागेश्वर साह के पुत्र कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। वहां से कुल पांच ई-रिक्शा बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में संलिप्त सहयोगी बछवाड़ा थाना क्षेत्र कैदराबाद गांव निवासी पलटन साह के पुत्र महेश कुमार, मंसूरचक थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव निवासी उमाशंकर महतो के पुत्र कृष्णा कुमार, मंसूरचक थाना क्षेत्र के खोकसा गांव निवासी स्व. शिव शंकर महतो के पुत्र प्रधान कुमार एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पूर्वी निवासी अरविंद कुमार के पुत्र सौरव कुमार को एक देसी कट्टा तीन कारतूस एवं लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को इस बाबत तेघड़ा डीएसपी ने मंसूरचक थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर घटना के उद्भेदन की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।