Arvind Kejriwal Daughter Get Married Today Who is her Husband शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता, कौन है दूल्हा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Daughter Get Married Today Who is her Husband

शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता, कौन है दूल्हा

  • आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने अपने आईआईटी बैचमेट संभव जैन से शादी की है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता, कौन है दूल्हा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने अपने आईआईटी बैचमेट संभव जैन से शादी की है। शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई जिसमें काफी कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक संभव जैन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। वह केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ एक स्टार्टअप भी शुरू कर चुके हैं।

इससे पहले कल यानी 17 अप्रैल को हर्षिता की मेहंदी और अन्य कार्यक्रम हुए थे। इसमें भी कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता का डांस करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस शादी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शामिल हुए थे।

बता दें, 29 साल की हर्षिता अरविंद केजरीवाल की बड़ी बेटी है। उन्होंने दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई की है। संभव जैन उन्हीं के बैचमेयट हैं। वहीं हर्षिता के छोटा भाई पुलकित भी दिल्ली आईआईटी में पढ़ाई करते हैं।

कब होगा रिसेप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षिता और संभव जैन का रिसेप्शन 20 अप्रैल को होगा। हालांकि ये कहां होगा और किस-किस को बुलाया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बीजेपी नेता ने शादी पर क्या कहा?

दिल्ली के मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल की बेटी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल की बेटी की सगाई एक निजी मामला है। मैं उनके परिवार का सम्मान करता हूं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि उनकी बेटी खुश रहेगी और जिस परिवार में वह शामिल हो रही है, उसके सम्मान और गरिमा बढ़ेगी।