वीकेंड पर चकराता पहुंचे पर्यटक, सुंदर नजारों का दीदार किया
मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भयंकर गर्मी से चकराता का रुख कर रहे हैं पर्यटक

मैदानी इलाकों में गर्मी का आगाज होते ही पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। वीकेंड पर पर्यटकों ने चकराता पहुंच यहां की सुंदर वादियों का आनंद उठाया। शुक्रवार सुबह से अच्छी संख्या में पर्यटक चकराता पहुंचे व यहां के सुंदर नजारों का दीदार कर सुहाने मौसम का भी लुत्फ उठाया। मैदानी इलाकों में मौसम गर्म हो जाने के बाद इस सप्ताह चकराता में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। वीकेंड पर इनकी संख्या में और वृद्धि हो जाती है। पर्यटकों की आमद से क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट व पर्यटन से संबंधित व्यावसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। इस सप्ताह भी शनिवार सुबह से पर्यटकों का चकराता पहुंचना शुरू हो गया था। देर शाम तक क्षेत्र के काफी होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट में पर्यटकों ने अपनी आमद दर्ज कराई।
शुक्रवार को पहुंचे पर्यटकों ने टाइगर फाल, देववन, कनासर, मोयला टॉप, सनसेट सनराइज प्वाइंट पर प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाया व कई युवा ट्रैकिंग का लुत्फ लेते भी नजर आए। पर्यटकों ने चकराता बाजार स्थित स्वयम्भू चिंताहरण महादेव मंदिर व एमईएस लाइन स्थित प्राचीन गुरुद्वारे के भी दर्शन भी किए। चकराता के आसपास गांवों के होम स्टे में रुके पर्यटकों ने जौनसार के पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। पर्यटकों ने चकराता बाजार में स्थानीय उत्पादों राजमा, लाल चावल, बुरांस, स्क्वेश, भंगजीरा, जखिया, पहाड़ी लहसुन के साथ ही हाथ से बने ऊनी कपड़ों की भी खरीदारी की। गुरुग्राम में आईटी कंपनी में कार्यरत देवेश अरोड़ा, हिमांशी, दिल्ली के विनती राजपूत, हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी हिमांशु, मुक्ता, विदुषी आदि का कहना है कि मैदानी क्षेत्र में गर्मी होनी शुरू हो गई है, लेकिन चकराता में अधिकांश जगह पंखे भी नहीं हैं। यहां का ठंडा मौसम देखकर वह हैरान हैं। चकराता भीड़भाड़ से दूर सुकून देने वाली जगह है, लेकिन सुविधाओं की कमी है। सरकार को यहां पर्यटकों के लिए मूलभूत व्यवस्थाएं करनी चाहिए। पर्यटन सूचना केंद्र, सरकारी पर्यटन आवास गृह के साथ ही सार्वजनिक परिवहन की भी बहुत कमी है। साथ ही पार्किंग, शौचालय की कमी है जिससे पर्यटकों को परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।