रेलवे की ऐतिहासिक यात्रा और विरासत को चित्रों से दर्शाया
Prayagraj News - विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर प्रयागराज मंडल ने रेल की विरासत को सम्मानित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सेल्फी कट-आउट बोर्ड लगाए गए और धरोहर बैनर...
विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर प्रयागराज मंडल की ओर से रेल की समृद्ध विरासत को सम्मानित करने के लिए कई रचनात्मक और जागरूकता कार्यक्रम कराए गए। प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सेल्फी कट-आउट बोर्ड लगाए गए। जहां यात्री और रेल प्रेमी यादगार तस्वीरें ले सकें। दोनों स्टेशनों पर धरोहर विषयक बैनर लगाए गए। जिनमें भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक यात्रा और विरासत को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। धरोहर के वीडियो प्रयागराज स्टेशन परिसर और डीआरएम कार्यालय में प्रदर्शित किए गए। जिनमें भारतीय रेलवे के ऐतिहासिक विकास और दुर्लभ दृश्य शामिल थे। इसमें प्रयागराज स्टेशन पर लगे भाप के इंजन और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में रखी गई विरासत सामग्री की सफाई और पेंटिंग की गई। उन्हें नया रूप दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के प्रति मंडल की प्रतिबद्धता दोहराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।