Residents Protest Against Water Shortage and Sewage Issues in Global Heights Society पेयजल की कमी को लेकर प्रदर्शन, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsResidents Protest Against Water Shortage and Sewage Issues in Global Heights Society

पेयजल की कमी को लेकर प्रदर्शन

ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने पीने के पानी की कमी और गंदे पानी के जमाव के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिल्डर ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया। स्थानीय निवासी सड़कों पर उतरे और विधायक से मदद मांगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 18 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल की कमी को लेकर प्रदर्शन

सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड के साथ लगती ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने पीने के पानी की कमी और सीवर का गंदा पानी आम रास्तों में जमा होने के विरोध में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसाइटी वासियों ने आंदोलन को बड़े स्तर पर करने का फैसला लिया है। बिल्डर स्थानीय वासियों की समस्या को सुनने और समाधान करने के लिए नहीं पहुंचा। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड के साथ गांव धुनेला में बनी ग्लोबल हाइट्स के निवासी पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी न होने तथा आम रास्ते पर जमा गंदा पानी की बदबू से परेशान होकर सड़को पर उतर आए। शुक्रवार को सोसाइटी के मुख्य मार्ग पर एकजुट हुए स्थानीय निवासी कड़ी धूप में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जताया। लेकिन बिल्डर सोसाइटी वासियों को दिए गए समय के अनुसार भी समस्या का समाधान करने के लिए नहीं पहुंचा। निवासी सुनीता का कहना है कि सोसाइटी के गटर गंदे पानी से इतना उबले ले रहा है। आम रास्तों में गंदा पानी जमा होने से अपने घरों से बाहर निकलने का मन तक नहीं कर रहा है। लेकिन पानी का समाधान नहीं हो पा रहा है। राकेश झा का कहना है कि हर माह 10 लाख लीटर पानी बाजार से पीने के लिए 20 लाख में खरीद रहे है। 10 लाख रुपये खर्च करके सीवर के गंदे पानी को सोसाइटी से बाहर डालने पर खर्च कर रहे है। सोसाइटी एक माह में यहां से 50 लाख रुपये कमाती है। जबकि 30 लाख रुपये एक माह का खर्च हो रहा है।

स्कूल के बाहर भी जमा गंदा पानी:

सोसाइटी की निवासी अधिवक्ता साक्षी का कहना है कि सोसाइटी मंे बना प्ले स्कूल के बाहर गंदा पानी जमा हो रहा है। उनके बच्चांे की शिक्षा की नीव ऐसे बदबूदार माहौल में न भेजने से कच्ची हो रही है। बच्चों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अधिवक्ता साक्षी का कहना है कि हल्का विधायक तेजपाल तवंर ने भी उक्त समस्या का समाधान करने के लिए बिल्डर से बात की थी। लेकिन इसके बावजूद वह नहीं आया। सोसाइटी वासी बहुत ही जल्द बड़ा आंदोलन की फैसला लेकर सड़कों पर उतरने का मन बना रहे है।

मांगों को लेकर हम लगातार समस्याओं के सामधान के लिए विधायक समेत अन्य मंत्रियों से संपर्क कर रहे है। बिल्डर समस्या को नजर अंदाज कर रहा है। लेकिन कमेटी अपना अधिकार मांग कर रहेगी। समस्या का समाधान करना ही होगा।

- नवीन कुमार, प्रधान आरडब्ल्यूए ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।