Nitish Kumar Reviews Preparations for Air Show on Shaurya Divas in Patna एयर शो स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम रखें : नीतीश, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNitish Kumar Reviews Preparations for Air Show on Shaurya Divas in Patna

एयर शो स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम रखें : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर आयोजित एयर शो की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, वीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
एयर शो स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम रखें : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर जेपी गंगा पथ के पास आयोजित होनेवाले एयर शो की तैयारियों का शुक्रवार को जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क जाकर 23 अप्रैल 2025 को आयोजित होनेवाले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क को पूरी तरह मेंटेन रखें, ताकि यहां पर आनेवाले लोगों को सहूलियत हो और वे आनंदित महसूस करें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सभ्यता द्वारा के सामने है बैठने की व्यवस्था

एयर शो देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यह जगह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे है। मालूम हो कि पटना में पहली बार 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर सूर्य किरण एरोबैटिक टीम, हॉक-132 जेट विमानों द्वारा आकाश में करतब दिखाएंगे। जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटा यह भव्य एयर शो होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।