38 Revenue Inspectors Transferred in Rudrapur District जिले में 38 राजस्व उप निरीक्षकों के कार्यस्थल बदले, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur News38 Revenue Inspectors Transferred in Rudrapur District

जिले में 38 राजस्व उप निरीक्षकों के कार्यस्थल बदले

रुद्रपुर जिले में 38 राजस्व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी किए हैं कि सभी लेखपालों को तीन दिन के भीतर नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना है। इस क्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 18 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 38 राजस्व उप निरीक्षकों के कार्यस्थल बदले

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 38 राजस्व उप निरीक्षक (लेखपालों) के कार्यक्षेत्र बदलते हुए उनका स्थानांतरण किया गया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सभी लेखपालों को तीन दिन के अंदर नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। तीन साल से अधिक समय से एक ही क्षेत्र में कार्यरत अधिकांश राजस्व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। लेखपाल रविश मोहन का जसपुर तहसील से काशीपुर तहसील, धीरेंद्र तनवार का जसपुर से काशीपुर, धीरेंद्र सिंह का जसपुर से रुद्रपुर, इंदु भट्ट का जसपुर से गदरपुर, शिशु कुमार का काशीपुर से जसपुर, सरताज का काशीपुर से गदरपुर, दौलत सिंह का काशीपुर से बाजपुर, मनीष कुमार का काशीपुर से बाजपुर स्थानांतरण किया है। वहीं निर्मला मनोला का काशीपुर से बाजपुर, विपिन चौहान का बाजपुर से जसपुर, दीपक चौहान का बाजपुर से काशीपुर, सुक्खी सिंह का बाजपुर से सितारगंज, आशीष चौहान का बाजपुर से काशीपुर, नवल किशोर का बाजपुर से जसपुर, विक्रम सिंह का बाजपुर से रुद्रपुर, इसराइल का बाजपुर से सितारगंज, हेमा मिश्र का बाजपुर से गदरपुर, हुमा रशीद का गदरपुर से काशीपुर, सतपाल बाबू का गदरपुर से जसपुर, विजय कुमार का गदरपुर से रुद्रपुर, पिपेंद्र सिंह का रुद्रपुर से बाजपुर स्थानांतरण किया गया है।

इधर, लेखपाल जगदीश सिंह दिगारी का रुद्रपुर से सितारगंज, नसीम हुसैन का रुद्रपुर से बाजपुर, विपिन कुमार का रुद्रपुर से बाजपुर, मीनाक्षी गोस्वामी का किच्छा से रुद्रपुर, अजय कुमार शर्मा का उप तहसील नानकमत्ता से खटीमा, जगदीश फर्त्याल का नानकमत्ता (परगना सितारगंज) से खटीमा, रामअवतार का नानकमत्ता (परगना सितारगंज) से खटीमा, साधना राणा का नानकमत्ता से किच्छा, अनंत शर्मा का सितारगंज से खटीमा, भूपेंद्र सिंह बिष्ट का सितारगंज से खटीमा, आकांक्षा जोशी का सितारगंज से बाजपुर, नीता चौहान का खटीमा से सितारगंज, आरती आर्या का खटीमा से सितारगंज, पवन कोहली का खटीमा से सितारगंज, आशा बिष्ट का खटीमा से रुद्रपुर, अनिल कुमार का खटीमा से बाजपुर और लेखपाल सुशील कुमार का रुद्रपुर तहसील से सितारगंज तहसील स्थानांतरण किया गया है।

हिमांशु जोशी बने सितारगंज के तहसीलदार

सितारगंज। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हिमांशु जोशी को सितारगंज तहसीलदार पद पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं। सितारगंज में तैनात तहसीलदार पूजा शर्मा को खटीमा का तहसीलदार बनाया गया है। हिमांशु जोशी जिला कार्यालय में संबद्ध थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।