एयर शो स्थल आने वाले मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक
रांची में 19 और 20 अप्रैल को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के एयर शो के चलते यातायात में बदलाव किया जाएगा। उपायुक्त कार्यालय ने आदेश जारी किए हैं, जिसके अनुसार कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर सभी...

रांची, वरीय संवाददाता। नामकुम के सैन्य छावनी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के एयर शो के मद्देनजर इन दो दिनों तक यातायात बदला रहेगा। इसके लिए रांची उपायुक्त कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। रांची यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ कैलाश करमाली ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की ओर से आने वाले वाली सड़कों पर सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। आमजन को नामकुम के खोझाटोली व सदाबहार चौक की बजाय रिंग रोड से होकर आने में आसानी होगी। वहीं, शहरवासियों को रिंग रोड होकर कार्यक्रम स्थल तक जाने में सुविधा होगी। इन दो दिन बच्चों को लेकर स्कूल बसें, वीवीआईपी व वीआईपी वाहन सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खरसीदाग रिंग रोड से होकर एयर शो स्थल तक जाएंगे।
इन मार्गों पर वाहन नहीं जा सकेंगे
एयर शो को लेकर कुसई चौक, घाघरा रोड, सदाबहार चौक तक सभी मालवाहक वाहन और बसें प्रवेश नहीं करेंगी। इसी तरह सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक और वहां से एयरपोर्ट रोड, एयरपोर्ट रोड में कुटियातू चौक की ओर, रामपुर चौक से नामकुम सदाबहार चौक तक छोटे-बड़े मालवाहक, सवारी गाड़ी, ऑटो, ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। तुपुदाना रिंग रोड से रामपुर रिंग रोड की ओर भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा। बताया गया कि खादगढ़ा स्टैंड से सिमडेगा, गुमला, खूंटी के लिए जाने वाली बसें दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे, रिंग रोड से निकलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।