शिवाजी महाराज की प्रेरणा से सामाजिक एकता की अलख जगाएगा बिहार
शिवाजी महाराज की प्रेरणा से सामाजिक एकता की अलख जगाएगा बिहारशिवाजी महाराज की प्रेरणा से सामाजिक एकता की अलख जगाएगा बिहारशिवाजी महाराज की प्रेरणा से सामाजिक एकता की अलख जगाएगा बिहार

शिवाजी महाराज की प्रेरणा से सामाजिक एकता की अलख जगाएगा बिहार बिहारशरीफ से कल छत्रपति शिवाजी महाराज समरसता अभियान का होगा शुभारंभ संयोजक प्रणव प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी फोटो: प्रणव पीसी: बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में पत्रकारों को संबोधित करते प्रणव प्रकाश व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार में पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान की शुरुआत 20 अप्रैल को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान से की जाएगी। शुक्रवार को आईएमए हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में अभियान के संयोजक इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एक गैर-राजनीतिक पहल है, जिसका उद्देश्य शिवाजी महाराज के विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेते हुए समाज में समरसता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने धर्म, संस्कृति और लोककल्याण की रक्षा के लिए संघर्ष किया और समाज के सभी वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाया। उन्होंने यह भी बताया कि शिवाजी महाराज के शासन में दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और वंचित वर्गों को सम्मान मिला। उनका समावेशी शासन आज भी समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि हमें शिवाजी महाराज के आदर्शों को अपनाकर एक संगठित और समरस समाज की दिशा में काम करना चाहिए। मौके पर दिलीप मंडल, कुंदन कुमार, हरिहर प्रसाद सिंह, दीप गौरव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।