मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप करने वाला गिरफ्तार, निकला टेक्निशियन
- आरोपी 23 वर्षीय दीपक मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव का रहने वाला है। मामले की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस ने एसआईटी बनाई थी।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर एयर होस्टेस के साथ डिजीटल रेप मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अस्पताल का ही टेक्निशियन निकला जो पांच महीने से यहां नौकरी कर रहा था। आरोपी 23 वर्षीय दीपक मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव का रहने वाला है। मामले की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस ने एसआईटी बनाई थी। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की बनाई 6 सदस्यों की एसआईटी की अगुआई सीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन कर रहे थे। टीम में एसीपी डॉक्टर कविता, एसीपी यशवंत, सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट इंचार्ज नेहा राठी और सीआईए इंचार्ज शामिल थे। एसआईटी ने आरोपी को पकड़ने के लिए 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद उसकी पहचान कर उसे पकड़ लिया गया। उससे एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले में राज्य महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है। आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। जल्द ही आयोग की टीम एयर होस्टेस से मिलेगी। वहीं, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने भी गुड़गांव की सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश सरकार एयर होस्टेस की मेडिकल जांच कराएगी। सीएमओ डॉ. अलका सिंह डॉक्टरों का बोर्ड बनाएंगी। जल्द ही एयर होस्टेज का मेडिकल होगा। देर सांय या कल एयर होस्टेस मेडिकल का करवाया जा सकता है। सीएमओ डॉ. अलका सिंह से प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद डॉ. अलका सिंह ने मेदांता अस्पताल से इलाज की डिटेल मंगवाई है। उन्होंने एडमिट होने से लेकर डिस्चार्ज तक की हिस्ट्री मांगी है। आज शाम तक उन्हें स्वास्थ्य मंत्री को सारी डिटेल देनी है।
चादर के नीचे हाथ डाला, डिजीटल रेप किया
46 वर्षीय महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि 6 अप्रैल को आईसीयू में उसके साथ डिजिटल रेप हुआ। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शिकायत में कहा कि 6 अप्रैल को अस्पताल के आईसीयू रूम में दो नर्सों के सामने मेल स्टाफ ने डिजिटल रेप किया। उस समय वो आधी बेहोशी की हालत में थी। महिला ने कहा कि मैं वहां की सारी आवाजें और बातें सुन पा रही थी। उस आदमी ने दोनों नर्सों से सामान के बारे में पूछा। नर्सें उन्हें जानकारी देने लगीं। उसने आगे बताया कि उस आदमी ने एक नर्स से उसकी कमर के साइज के बारे में पूछा। फिर उसने कहा कि वो खुद चेक करेगा और फिर उसने अपना हाथ चादर के नीचे डाल दिया। फिर उसका प्राइवेट पार्ट छुआ। यह सब आरोपी ने उसके वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने किया। जब प्राइवेट पार्ट से खून आया तो एक नर्स ने पूछा कि अभी तो साफ चादर बिछाई थी फिर खून कहां से आया। इस पर दूसरी नर्स ने बहाना बनाया कि शायद एयर होस्टेस को पीरियड्स आने शुरू हो गए हैं। उसने उसके साथ हुए डिजिटल रेप के बारे में नहीं बताया।
रिपोर्ट: मोनी देवी