टीआरई 3 के अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र अपलोड करने का मिला मौका
मुजफ्फरपुर में टीआरई 3 के अभ्यर्थियों को 25 अप्रैल तक प्रमाणपत्र अपलोड करने का एक और अवसर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने त्रुटिपूर्ण कागजात अपलोड किए हैं, उन्हें 20 से 25 अप्रैल के बीच सही प्रमाणपत्र...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टीआरई 3 के अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र अपलोड करने का 25 अप्रैल तक एक और मौका दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में अंकित वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अपना प्रमाणपत्र, कागजात त्रुटिपूर्ण अपलोड किया गया है, उन्हें इस प्रमाणपत्र को राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर 20 से 25 अप्रैल तक पुन: आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थी अपने डेशबोर्ड पर लॉगिन करने के बाद अपलोड की गई प्रति जिसपर आयोग का वाटरमार्क अंकित है, उसे डाउनलोड करेंगे। कागजात में गड़बड़ी के कारण इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।