एमआरआई जांच से बीमारी की सटीक पहचान
Lucknow News - एमआरआई जांच से गंभीर बीमारियों का पता लगाना आसान है। लोहिया संस्थान के डॉ. तुशांत कुमार ने कहा कि यह 30 से 40 प्रकार की बीमारियों के सटीक इलाज में मदद करती है। एमआरआई टीचिंग कोर्स में तकनीशियनों को नई...

एमआरआई जांच से शरीर में पनपी गंभीर बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है। 30 से 40 प्रकार की बीमारियों के सटीक इलाज में एमआरआई जांच बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह सलाह लोहिया संस्थान में रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ. तुशांत कुमार ने दी। वह शुक्रवार को लोहिया संस्थान प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय एमआरआई टीचिंग कोर्स को संबोधित कर रहे थे। डॉ. तुशांत ने कहा कि एमआरआई जांच बिना किसी चीरा, टांके की जांच है। ट्यूमर का आकार से लेकर चोट की गंभीरता तक का अंदाजा लगाया जा सकता है। संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक ने कहा कि मौजूदा समय में तकनीक को इलाज के साथ जोड़ने का है। बेहतर इलाज के लिए सटीक एमआरआई बेहद जरूरी है। एमआरआई टीचिंग कोर्स की शुरुआत से मेडिकल व तकनीशियन छात्रों को सीखने का अवसर मिलेगा। संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह ने बताया कि यह टीचिंग कोर्स 20 अप्रैल तक चलेगा। इसका मकसद तकनीशियनों को एमआरआई जांच में और दक्ष बनाना है। कार्यशाला के माध्यम से विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक एमआरआई की नवीनतम तकनीकों और जटिलताओं के बारे में सीखेंगे। इस मौके पर रेडियोडायग्नोसिस के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव राज और डॉ. पंकज शर्मा मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।