Dengue Outbreak in Kumaon First Case Reported in Udham Singh Nagar कुमाऊं में भी डेंगू की दस्तक, मरीज मिला, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDengue Outbreak in Kumaon First Case Reported in Udham Singh Nagar

कुमाऊं में भी डेंगू की दस्तक, मरीज मिला

हल्द्वानी में डेंगू के मामले सामने आने के बाद, कुमाऊं में भी इसकी दस्तक हो गई है। ऊधमसिंह नगर के बाजपुर के 65 वर्षीय मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। उसे तेज बुखार और सिर दर्द के कारण एसटीएच में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 18 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं में भी डेंगू की दस्तक, मरीज मिला

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता देहरादून में डेंगू के मामले मिलने के बाद अब कुमाऊं में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर निवासी मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। उसका उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में चल रहा है। विशेषज्ञ के अनुसार इस बार अप्रैल में ही डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं।

एसटीएच के डॉक्टरों के मुताबिक बाजपुर निवासी 65 साल का एक व्यक्ति हेपेटाइटिस का शिकार है। परिजन उसे दो दिन पहले एसटीएच लेकर पहुंचे। उसे तेज बुखार और सिर दर्द की शिकायत थी। डॉक्टरों को डेंगू का संदेह हुआ और मरीज की एलाइजा जांच कराई गई। जांच में मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज देहरादून में एक स्टोन क्रशर में नौकरी करता था। वहां ‌उसकी सेहत बिगड़ने पर उसे सहारनपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया। शुक्रवार को एसटीएच के नोडल अधिकारी डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।