सैनिकों को निखारना होगा युद्ध कौशल: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी मुख्यालय में एक कार्यक्रम में सैनिकों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के युद्ध में मानसिक संतुलन और...

- मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाना होगा - ब्रह्माकुमारी मुख्यालय में एक कार्यक्रम में बोले
माउंट आबू, एजेंसी। युद्ध के तरीकों में हो रहे बदलाव और चुनौतियों से निपटने के लिए सैनिकों को अपने युद्ध कौशल को निखारना होगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को माउंट आबू के ब्रह्माकुमारी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में ये बात कही।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सैनिकों को मानसिक संतुलन को बेहतर रखने के लिए अध्यात्म के क्षेत्र में भी निपुणता हासिल करनी होगी। उन्होंने कहा, आज के दौर में युद्ध का दायरा साइबर, अंतरक्षि, सूचना और मनोवैज्ञानिक मोर्चे तक बढ़ गया है। ऐसे में सैनिकों की मानसिक मजबूती अहम है क्योंकि देश की रक्षा सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि मजबूत व्यक्तित्व, प्रबुद्ध चेतना और जागरूकता से होती है। सैनिकों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए ब्रह्माकुमारी का अभियान इस दिशा में सराहनीय कदम है।
विपरित हालात में काम करते हैं सैनिक
रक्षा मंत्री ने कहा कि सैनिक सीमा पर देश की रक्षा के लिए विपरीत हालात में काम करते हैं। इसका सीधा असर उनके शरीर के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। ऐसे में उनकी आत्मा की मजबूती जरूरी है क्योंकि अगर वे अंदर से मजबूत रहेंगे तभी अपने काम को बेहतर ढंग से पूरा भी करेंगे।
आंधी तूफान में भी डटे रहते हैं जांबाज
रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा की सुरक्षा में जुटे सैन्यकर्मी देश के लिए लाइट हाउस हैं। वे पूरी हिम्मत के साथ आंधी- तूफान और दुश्मन के सामने डटे रहते हैं। सैनिक मन से मजबूत होते हैं तभी ये सब संभव हो सकता है। मन को और ताकतवर बनाने पर जोर देने की जरूरत है।
ताकि मजबूत रहे पूर्व सैनिकों का मन
रक्षामंत्री की मौजूदगी में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय, मुख्यालय एसएसडब्ल्यू और ब्रह्माकुमारी के राजयोग शिक्षा और अनुसंधान फाउंडेशन के बीच समझौता हुआ। इसका उद्देश्य ईसीएचएस लाभार्थियों को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य मुहैया कर दवाओं पर निर्भरता कम करना है।
.........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।