पीवीटीजी परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाया गया विशेष शिविर
पीवीटीजी परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाया गया विशेष शिविरपीवीटीजी परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाया गया विशेष शिव

सिमरिया, निज प्रतिनिधि । प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रखंड के आठ गांवों में निवास करने वाले पीवीटीजी परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस निमित सोमवार को प्रखंड के कोरी, हर्षनाथपुर, कसारी और बगरा में शिविर लगाया गया। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, आवास वनपटटा, श्रमिक कार्ड, पशुधन, बैंक खाता, जाति, आवासीय, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री चिकित्सा, छात्रवृत्ति, सुकन्या योजना, सखि मंडल और आयुष्मान कार्ड से संबंधित स्टॉल लगाया गया। शिविर में जॉब कार्ड से 02, एसएचजी 03, जाति प्रमाण पत्र 61, आवसीय प्रमाण पत्र 12, जन्म प्रमाण पत्र 09, नया बैंक खाता 09 और आयुष्मान कार्ड से संबंधित 31 प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। यह वितरण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा किया गया। आयोजित शिविर में 61 व्यक्तियों को स्वास्थ्य की जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।