खेल: हॉकी में बालक और बालिका वर्ग में लखनऊ विश्वविद्यालय बना चैंपियन
Lucknow News - सांसद खेल महाकुंभ लखनऊ, संवाददाता। सांसद खेल महाकुंभ में सोमवार को खेले गए हॉकी

सांसद खेल महाकुंभ लखनऊ, संवाददाता।
सांसद खेल महाकुंभ में सोमवार को खेले गए हॉकी के फाइनल मुकाबलों में सीनियर बालक और बालिका वर्ग में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम चैंपियन बनी। जूनियर बालक वर्ग में सरस्वती विद्या कन्या इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग में बालिका विद्या निकेतन ने खिताबी जीत दर्ज की।
सीनियर बालक वर्ग में लखनऊ विश्वविद्यालय ने कालीचरण पीजी कॉलेज को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। बालिका वर्ग में लखनऊ विश्वविद्यालय की लड़कियों ने जेएनपीजी कॉलेज को 2-0 से शिकस्त दी। जूनियर बालक वर्ग में सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज ने सेठ एमआर जयपुरिया को 2-1 से और बालिका वर्ग में बालिका विद्या निकेतन ने करामत इंटर कॉलेज को 2-0 से हराया। ताइक्वांडों जूनियर वर्ग में मुस्तफा अली, रिया कश्यप, सनोज, प्राची, मो.शाद, रिया वर्मा, कुनाल सिंह, खुशी, उमाहवर, जोया खान, अंशिका, और अथर्व गुप्ता ने विभिन्न भार वर्गों में पहला स्थान हासिल किया। चौक में खेले गए बास्केटबाल सीनियर वर्ग बालक के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। मंगलवार को क्रिश्चयन कॉलेज और बीबीडी युनवर्सिटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बास्केटबाल जूनियर वर्ग में खिताबी मुकाबला पुलिस माडर्न स्कूल और एसआर जयपुरिया स्कूल के मध्य खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।