सड़क हादसों में दो महिला समेत चार लोगों की मौत
गुरुग्राम में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। रिंकी, जो सनसिटी कॉलोनी में काम करती थी, को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। वहीं एक अन्य महिला और जोमेटो के कर्मी...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव बंधवाड़ी निवासी 21 वर्षीय रिंकी गांव ग्वाल पहाड़ी स्थित सनसिटी कॉलोनी में काम करती थी। रिंकी के पति जितेंद्र ने बताया कि 20 अप्रैल को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से रिंकी काम करती थी। सोमवार दोपहर को अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, गत 18 अप्रैल को द्वारका एक्सप्रेस वे पर बजघेड़ा के समीप सड़क हादसे में घायला 38 वर्षीय एक महिला की सोमवार को मौत हो गई। इस महिला को यूपी के मैनपुरी निवासी मोहित कुमार ने अस्पताल पहुंचाया था। मोहित ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो से अपने दोस्त के घर जा रहा था। रास्ते में एक महिला घायलावस्था में दिखी तो उसने अस्पताल में पहुंचा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
उधर, एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जोमेटो कर्मी की मौत हो गई। जोमेटो कर्मी अपने साथियों के साथ अलग-अलग बाइक से दिल्ली जा रहे था। बिहार के दरभंगा निवासी रोशन पौद्धार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा कि वह गुरुग्राम के गांव फाजिलपुर में किराये पर रहता है। उसके गांव का नंदलाल पौद्धार जोमेटो में काम करता था। शंकर चौक फ्लाईओवर के समीप एक वाहन की टक्कर से नंदलाल नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, द्वारका एक्सप्रेस वे पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के सहेवगंज निवासी निमाई चंद्र दास के रूप में हुई। मृतक के बेटे सुजीत दास की शिकायत पर थाना बजघेड़ा में मामला दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।