बीएमडब्ल्यू की टक्कर से बाल-बाल बचा दम्पति
गुरुग्राम के सेक्टर-38 में ताऊ देवीलाल स्टेडियम के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने टाटा नेक्सन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टाटा नेक्सन एक अन्य कार और डिवाइडर से टकरा गई। एयरबैग खुलने से दम्पति...

गुरुग्राम। सेक्टर-38 में ताऊ देवीलाल स्टेडियम के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यूए ने एक टाटा नेक्सन में टक्कर मार दी। इससे टाटा नेक्सन उछलकर घूमकर एक अन्य कार और डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में एयरबैग खुलने से कार में सवार दम्पति बाल-बाल बच गया। सेक्टर-30 निवासी अरुण कौशिक की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कौशिक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सोहना जा रहा था। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसकी कार क्षण भर के लिए सड़क से उछलकर हवा में घूम गई। एयर बैग खुलने से उन्हें कम चोट पहुंचीं है, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।