Power Workers Protest in Sohna Demand Justice for Misconduct Against Team बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPower Workers Protest in Sohna Demand Justice for Misconduct Against Team

बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया

सोहना में बिजली कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने चोरी पकड़ने गई टीम के साथ हुए अभद्र व्यवहार के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। एसडीएम संजीव सिंगला ने न्याय का आश्वासन दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 18 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया

सोहना, संवाददाता। पुलिस के आश्वासन से असंतुष्ट बिजली कर्मियों ने शुक्रवार को मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बिजली कर्मियों ने चोरी पकड़ने गई टीम में शामिल कर्मचारी और अधिकारियों के साथ हुए अभद्र व्यवाहर के खिलाफ दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग। एसडीएम ने बिजली कर्मियों को उक्त मामले में मंगलवार तक का समय मांगते हुए न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को मांगों लेकर पिछले 15 दिन से न्याय के लिए गुहार लगा रहे बिजली कर्मी व ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के पूर्व प्रदेश स्तरीय नेता देवी सिंह, रामबीर, अजीत सिंह, प्रेमपाल, विजय कुमार, अशोक कुमार, जेई सुमित गर्ग, पवन कुमार समेत बिजली कर्मी सभी सुबह 10 बजे एसडीओ कार्यालय परिसर में एकजुट हुए। यहां से बाजार में पुलिस प्रशासन तथा प्रदेश सरकार के खिलाल नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर बिजली कर्मियो ने एसडीएम संजीव सिंगला को मांगा पत्र सौंपा। उन्होंने न्याय के लिए गुहार लगाई। यूनियन की तरफ से गांव कुलियाका निवासी तसलीम कटारिया समेत अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आरोपियों पर बिजली कर्मियों को बंधक बनाना, मारपीट करना और लूट खसोट करने की धाराएं दर्ज मामले में जोड़ने की मांग की।

23 अप्रैल को यूनियन लेगी फैसला:

एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद वापस एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने बादशाहपुर सोहना रोड, तावडू से आए यूनियन के पदाधिकारी और प्रदेश के उपमहासचिव ने 23 अप्रैल को फिर से इसी स्थान पर एकजुट होने का फैसला लिया। विजय कुमार ने कहा कि पुलिस उनका साथ नहीं दे रही है। प्रशासनिक अधिकारी मात्र आश्वासन देकर ही मामले को हल्के में ले रहे है। जबकि उक्त मामला अब जिला व प्रदेश स्तरीय आंदोलन का रुप ले सकता है। 23 अप्रैल को यूनियन के प्रदेश प्रधान देवेन्द्र हुड्डा उनके बीच में होंगे।

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बैठक कर जानकारी ली जाएगी। बिजली कर्मियों की मांग को भी सुनते हुए न्याय दिलवाने का कार्य किया जाएगा। ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

- संजीव सिंगला-एसडीएम सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।