ब्लॉक स्तर पर आईआरएस टीम गठित करने के निर्देश
हल्द्वानी के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने वनाग्नि रोकथाम के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ...

हल्द्वानी। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने वनाग्नि रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को जारी पत्र में उन्होंने जिलाधिकारी से ब्लॉक स्तर पर आईआरएस टीम का गठन करने को कहा है ताकि वनाग्नि की घटना के दौरान वन विभाग को तुरंत सहयोग मिल सके। वनाग्नि की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी भी तरह की फुकान (जंगल के समीप खेत खलिहानों में आग लगाने) की घटना को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने को कहा गया है। उन्होंने 8 बिंदु वाले पत्र में वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।