Fake Visa Scandal Agent Arrested for Sending Passenger to USA फर्जी वीजा पर विदेश भेजने वाला एजेंट दबोचा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFake Visa Scandal Agent Arrested for Sending Passenger to USA

फर्जी वीजा पर विदेश भेजने वाला एजेंट दबोचा

पुलिस जांच में सामने आया कि एजेंट गुरदेव सिंह ने यात्री को 20 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का वादा किया था

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी वीजा पर विदेश भेजने वाला एजेंट दबोचा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। फर्जी वीजा पर यात्री को अमेरिका भेजने के आरोप में एयरपोर्ट पुलिस ने पटियाला से एजेंट को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश के रूप में हुई है। उसका साथी गुरदेव फरार है। आरोपियों ने 20 लाख रुपये लेकर यात्री को फर्जी वीजा पर डंकी रूट से अमेरिका भेजा था। अतिरिक्त आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि चार अप्रैल को अमृतसर निवासी गुरसाहिब सिंह अमेरिका से डिपोर्ट होकर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। उसके पासपोर्ट के पेज से वीजा हटाने के निशान इमिग्रेशन को मिले। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर गुरसाहिब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2018 में वह वर्क वीजा पर सिंगापुर गया था, वहां उसने करीब छह साल काम किया। जुलाई 2024 में अमृतसर लौट आया। कुछ साथियों ने उसे अमेरिका जाने की सलाह दी। एजेंट गुरदेव सिंह ने उसे 20 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का वादा किया था। उसने 17 लाख रुपये नकद और तीन लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराए थे। आरोपी एजेंट ने हिथ्रो, स्पेन, गुवाटेमाला, मेक्सिको और तिजुआना भेजा। वहां एजेंट के एक साथी ने उसके पासपोर्ट पर फर्जी सेंगन वीजा लगाया और अवैध रूप से उसे अमेरिका भेज दिया। वहां पहुंचने पर उसके पासपोर्ट से फर्जी वीजा हटा लिया गया। कुछ दिन बाद वह अमेरिका में पकड़ा गया। तीन माह तक हिरासत में रखने के बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया। छानबीन के दौरान एजेंट गुरदेव फरार हो गया। पुलिस को पता चला कि यात्री ने जिस बैंक खाते में तीन लाख रुपये भेजे थे, वह नरेश का है। इस जानकारी पर पुलिट टीम ने छापा मारकर पटियाला से नरेश को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह गुरदेव के साथ कमीशन पर काम करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।