भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे मुन्नू शर्मा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चाइल्ड कन्जर्वेशन फाउंडेशन इंडिया द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें बाल हित के लिए कार्यरत मुन्नु शर्मा भी शामिल होंगे। संगोष्ठी में...

खलारी, निज प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित चाइल्ड कन्जर्वेशन फाउंडेशन इडिंया की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडुकेशन श्यामला हिल्स भोपाल में किया गया है। बाल हित के लिए कार्य कर रहें कोयलांचल के चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट मुन्नु शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस कॉन्फ्रेंस में बाल हित में चाइल्ड प्रोटेक्शन के अंतर्गत आने वाले विषयों पर दो दिवसीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। झारखंड राज्य से खलारी के मुन्नू शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलावा आया है। चाइल्ड कन्जर्वेशन फाउंडेशन इंडिया देश भर में बाल सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।