Smart Meters Installed Without Armed Cables Allegations Rise in Gonda स्मार्ट मीटरों को लगाने में किया जा रहा खेल, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsSmart Meters Installed Without Armed Cables Allegations Rise in Gonda

स्मार्ट मीटरों को लगाने में किया जा रहा खेल

Gonda News - गोण्डा में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी पर आरोप है कि उसने शर्तों का उल्लंघन करते हुए मीटर बिना आर्म्ड केबल के लगाए हैं। उपभोक्ताओं ने सीएम योगी से शिकायत की है और मामले की जांच की मांग की है। विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 18 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटरों को लगाने में किया जा रहा खेल

शर्तो की धज्जियां उड़ाकर लगाए जा रहे मीटर मीटर के साथ आर्मर्स केबल लगाना था जरुरी

गोण्डा, संवाददाता। घर-घर उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी गड़बड़ियों के मामले में घिर गयी है। आरोप है कि शर्तो की धज्जियां उड़ाकर स्मार्ट मीटरों को लगाया जा रहा है। जिसमें मीटरों के साथ आर्म्ड केबल जाना कंपनी के शर्तो में शामिल है। इसके बावजूद ज्यादातर स्मार्ट मीटरों को बिना आर्मर्स केबिल के लगाया जा रहा है। इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों के अलावा सीएम योगी से की गई है।

स्मार्ट मीटरों में यह खेल जानबूझकर किया जा रहा है या किसी की शह पर? पत्र में इसकी भी जांच कराने की मांग की गई है। करनैलगंज के उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त इस पत्र में बताया गया है कि कंपनी की ओर से बिना आर्म्ड केबल लगाए ही स्मार्ट मीट धड़ल्ले से लगाए जा रहे हैं। देवीपाटन जोन में पोलराइसिस कंपनी की ओर से स्मार्ट मीटरों को लगाने का जिम्मा है। जिले में करीब 11 लाख उपभोक्ता है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक 38 हजार स्मार्ट मीटरों को लगाने का दावा किया जा रहा है। वहीं औद्योगिक संस्थानों में करीब 36 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। बताया जा रहा हैं कि स्मार्ट मीटरों को लगाने में मैन पावर भी बढ़ाए गए हैं। कंपनी के केयरटेकर अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा समय में रोजाना एक हजार मीटरों को लगाया जा रहा है।

बाक्स.....

शिकायतें मिली तो जांच कराई जाएगी: एसई

जिले के प्रभारी एसई राधेश्याम भास्कर का कहना है कि गड़गड़ियों का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। शिकायतें उन्हें मिली तो जांच कराई जाएगी। आर्म्ड केबल के साथ स्मार्ट मीटरों को लगाए जाने से चोरी पर रोकथाम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।