Indira Gandhi National Open University Hosts Orientation for New Students in Prayagraj एडीसी अध्ययन केंद्र में सर्वाधिक दाखिला : डॉ. कुमार , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndira Gandhi National Open University Hosts Orientation for New Students in Prayagraj

एडीसी अध्ययन केंद्र में सर्वाधिक दाखिला : डॉ. कुमार

Prayagraj News - प्रयागराज में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र में नवप्रवेशियों का परिचय सभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जनवरी 2025 सत्र में छात्रों की संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
एडीसी अध्ययन केंद्र में सर्वाधिक दाखिला : डॉ. कुमार

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) अध्ययन केन्द्र में शुक्रवार को नवप्रवेशियों का परिचय सभा का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जनवरी 2025 सत्र में एडीसी अध्ययन केंद्र में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

केन्द्र के पूर्व समन्वयक डॉ. नलिन कुमार जैन ने कहा कि इग्नू प्रवेशार्थियों की दृष्टि से यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है और इसकी डिग्री किसी विश्वविद्यालय से कम नहीं है। समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि इग्नू भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में रह रहे लोगों की शैक्षिक आकाक्षाओं की पूर्ति कर रहा है। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने प्रयोगात्मक कक्षाओं में 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता का पालन करने की सलाह दी। प्रो. आनन्द कुमार ने छात्रों से कहा कि इग्नू की अध्ययन सामग्री आधुनिक समय के अनुसार तैयार की गई है। इस अवसर पर डॉ. सौरभ त्रिपाठी, प्रो. अरविन्द मिश्र, प्रो. सुनील कुमार त्रिपाठी, राहुल, विनोद देवाडिगा, शशांक शुक्ल, सालिक राम, अजय सिंह, अमृत लाल, ओम प्रकाश, श्याम कुमार समेत 350 से अधिक नव प्रवेशित छात्रों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।