Passenger Injured After Falling from Dhanbad-Patna Intercity Express इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर यात्री घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPassenger Injured After Falling from Dhanbad-Patna Intercity Express

इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर यात्री घायल

झाझा में धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री बबलू साह घायल हो गए। घायल युवक झारखंड के मधुपुर का निवासी है और बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था। ट्रेन के बाथरूम बंद होने पर वह ट्रेन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर यात्री घायल

झाझा। धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर एक रेल यात्री घायल हो गए। घायल झारखंड के निवासी बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर झाझा दादपुर मुख्य रेलखंड में बाराजोर गांव के समीप चलती ट्रेन से गिरकर यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। अप लाइन के किनारे घायल अवस्था मे गिरे पड़े युवक को देख कर लोगों ने तुरन्त डायल 112 पुलिस को इसकी जानकारी दी। डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया गया। घायल युवक की पहचान झारखंड राज्य के मधुपुर के महुआटांड़ गांव निवासी बबलू साह के रूप में हुई। घायल ने बताया कि धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से मधुपुर से यात्रा शुरू कर कियूल अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पेशाब लगने पर ट्रेन के बाथरूम गया तो बाथरूम बंद था जिसके बाद तभी ट्रेन के गेट के पास आकर खड़ा हुआ तभी ट्रेन से नीचे गिर गया। डायल 112 की पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर लहूलुहान अवस्था मे घायल युवक को उठाया गया और परिजनों के बारे में जानकारी ली और फिर परिजनों को घटना की सूचना दी गई। घायल युवक को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।