Four Arrested for Drinking Party at Jewelry Store in Bind बिन्द में आभूषण दुकान में शराब पार्टी करते 4 धराये , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFour Arrested for Drinking Party at Jewelry Store in Bind

बिन्द में आभूषण दुकान में शराब पार्टी करते 4 धराये

बिन्द में आभूषण दुकान में शराब पार्टी करते 4 धराये बिन्द में आभूषण दुकान में शराब पार्टी करते 4 धराये

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 18 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
बिन्द में आभूषण दुकान में शराब पार्टी करते 4 धराये

बिन्द में आभूषण दुकान में शराब पार्टी करते 4 धराये फोटो बिंद - बिन्द थाना में गिरफ्तार शराबियों के साथ पुलिस । बिन्द, निज संवाददाता । स्थानीय थाने की पुलिस ने बाजार की एक ज्वेलरी दुकान में शराब की पार्टी करते हुए चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशेड़ियों में लखीसराय जिला के बड़हिया निवासी सत्येन्द्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार व मार्केण्डय माहतो के 25 वर्षीय पुत्र राघवेन्द्र कुमार, बिन्द बाजार निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र वीरेन्द्र कुमार वर्मा व पटना जिला के सकसोहरा निवासी किशोरी साव के 46 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र कुमार वर्मा शामिल हैं । थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि बाजार की ज्योति ज्वेलर्स दुकान में बाहरी लोगों को बुलाकर दुकानदार शराब पार्टी कर रहे थे । गुप्त सूचना पर पुलिस ने दुकान मालिक को गेट खोलने को कहा। उसके बाद तलाशी ली गयी तो दुकान मालिक समेत चार लोग शराब की पार्टी करते मिले। सभी को ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि की हुई। उन्होंने कहा कि इस दुकान में दो दफा चोरी की घटनाएं घट चुकी है । पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की घटनाओं से इसका कोई संबंध है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।