Mystery Surrounds Woman s Death in Gonda Body Found in Wheat Field दो दिन पहले लापता महिला का शव गेहूं के खेत में मिला, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsMystery Surrounds Woman s Death in Gonda Body Found in Wheat Field

दो दिन पहले लापता महिला का शव गेहूं के खेत में मिला

Gonda News - गोण्डा के चिलबिला खत्तीपुर की 65 वर्षीय सीता पति देवी का शव गेहूं के खेत में मिला। वह दो दिन पहले अपने घर से लापता हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 18 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
दो दिन पहले लापता महिला का शव गेहूं के खेत में मिला

- देहात कोतवाली के चिलबिला खत्तीपुर की रहने वाली है महिला - शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी हुई है कोतवाली पुलिस

गोण्डा, संवाददाता। दो दिन पहले घर से लापता महिला का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला है। शव के बगल हंसिया भी बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि चिलबिला खत्तीपुर के मनसा पुरवा की सीता पति पत्नी स्वर्गीय भगवती प्रसाद तिवारी ( 65) दो दिन पहले बुधवार से ही घर से लापता थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह अपने घर से हंसिया और कमंडल लेकर गांव के घर से करीब आधा किमी दूर गांव की सड़क पर बन रहे नए मकान की निगरानी के लिए दिन में निकली थी। इसके बाद लौटकर घर नहीं पहुंची। गुरुवार को घर के लोगों ने थाने पर सूचना दिया था, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को सीता पति देवी का शव निर्माणाधीन घर से 50 कदम दूरी पर गेहूं के खेत में पड़ा हुआ मिला है। पुलिस मानना है कि गेहूं के खेत के किनारे कंटीले तार की बाड़ लगी हुई है। अंदेशा है कि कंटीले तार को पार करते समय उसमें उलझ कर सीता पति देवी के गिरने से मृत्यु हुई है। वहीं शरीर में कई जगह चकत्ते के निशान पाए गए हैं। कोतवाल देहात संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर भी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।