Coal Workers Union Demands Infrastructure Improvements in Khariar Area राकोमयू सचिव ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCoal Workers Union Demands Infrastructure Improvements in Khariar Area

राकोमयू सचिव ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के एनके एरिया सचिव सुनील कुमार ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठकों में प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
राकोमयू सचिव ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र

खलारी, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के एनके एरिया सचिव सह क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठकों का कार्य वृत संदर्भ ग्रहण करते हुए असैनिक विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्य योजना के तहत प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम कराने की मांग की है। इसमें आवास मरम्म संबंधित प्राकलन तैयार करने के पूर्व सभी कॉलोनियों के आवासों का निरीक्षण कर मूल समस्याओं के मद्देनजर एनुअल मेंटिनेस और अन्य प्रस्ताव को तैयार करने, शौचालय टंकी जाम होने, नाली में गंदा बहने की समस्या को दूर करने, श्रमिकों के आवासों में एक पश्चिमी सभ्यता का शौचालय निर्माण करने, केडीएच अधिकारी क्लब, परियोजना कार्यालय, प्रशासनिक भवनों, सर्विस बिल्डिंग ,सामुदायिक भवनों का मरम्मत कराने, क्षेत्र के कॉलोनियों के जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने,सभी आवासों के पीछे के भाग में साफ- सफ़ाई के मद्देनजर पेवर ब्लॉक लगाने, कॉलोनियों में कचड़ा डालने के लिए प्रत्येक लाइन में डस्टबीन का निर्माण करने, डकरा परियोजना अभियंता उत्खनन के शौचालय में पानी आपूर्ति की व्यवस्था करने, क्षेत्र में विभिन्न कॉलोनियों में चिल्ड्रन पार्क बनाने, सेंट्रल अस्पताल डकरा में नर्स हॉस्टल की समुचित मरम्मत करने, स्टेडियम में सुबह में टहलने वालों के लिए मार्ग का निर्माण करने,माइंस रेस्क्यू स्टेशन के जर्जर प्रशिक्षण गैलरी को ध्वस्त करने सहित कई मांगों को रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।