पीपीगंज जसवल मार्ग पर दो वाहनों में टक्कर, सात घायल
Gorakhpur News - पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवादपीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्षेत्र के पीपीगंज जसवल मार्ग पर तिघरा गांव के मोड़ पर बरात से लौट रही स्कार्पियो व

पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के पीपीगंज जसवल मार्ग पर तिघरा गांव के मोड़ पर बरात से लौट रही स्कार्पियो व पीपीगंज की तरफ से जसवल बाजार की तरफ जा रही बेलरो में गुरुवार की की रात करीब 11 बजे आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों के सामने के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों में सवार सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पीपीगंज जसवल मार्ग पर तिघरा गांव के मोड़ पर गुरुवार को रात करीब इग्यारह बजे स्कार्पियो व बेलरो में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहनों में से सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पीपीगंज पुलिस ने इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल भेजवाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। यह दोनों गाड़ियां बारात से लौट रही थी तभी यह घटना हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।