Police Brutality Allegations Three Teens Beaten During Theft Investigation चोरी के शक में थाने में किशोरों को पीटा, हंगामे पर छोड़ा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Brutality Allegations Three Teens Beaten During Theft Investigation

चोरी के शक में थाने में किशोरों को पीटा, हंगामे पर छोड़ा

Firozabad News - गुरुवार को नारखी थाना क्षेत्र में चोरी के शक में तीन किशोरों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान किशोरों के साथ मारपीट की, जिसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने थाने में हंगामा किया। बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 18 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
चोरी के शक में थाने में किशोरों को पीटा, हंगामे पर छोड़ा

नारखी थाना क्षेत्र में गुरुवार को चोरी के शक में पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन किशोरों के साथ थाने में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने किशोरों के खिलाफ कोई प्रमाण न होने पर उन्हें छोड़ दिया। इधर किशोरों ने आरोप लगाया है कि चौकी प्रभारी ने पूछताछ के दौरान उन्हें बेल्ट से पीटा।

गांव गांगनी निवासी गुलशेर खान की साउंड सिस्टम की दुकान में एक दिन पहले चोरी हुई थी। मामले की जांच करते हुए चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने तीन किशोरों को हिरासत में लिया। आरोप है कि थाने में पूछताछ के नाम पर उनके साथ मारपीट की गई।घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग पर जब सीसीटीवी फुटेज की पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि किशोर चोरी की घटना में शामिल नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इधर पुलिस हिरासत से बाहर आने पर चोरों ने हिरासत के दौरान बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।