Women Elected Leaders at Birsa Nagar Gurudwara Sahib A Model for Community गीता कौर चुनी गईं स्त्री सत्संग सभा बिरसानगर की प्रधान, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWomen Elected Leaders at Birsa Nagar Gurudwara Sahib A Model for Community

गीता कौर चुनी गईं स्त्री सत्संग सभा बिरसानगर की प्रधान

बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में सीजीपीसी की पहल पर बीबियों ने सहमति से गीता कौर को प्रधान और पूनम कौर को सीनियर मीत प्रधान चुना। यह चुनाव मार्च 2028 तक के लिए हुआ। सीजीपीसी के सदस्यों ने इनका सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 18 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
गीता कौर चुनी गईं स्त्री सत्संग सभा बिरसानगर की प्रधान

बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में सीजीपीसी की पहल पर स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने मिसाल पेश करते हुए आपसी सहमति से अपना प्रधान गीता कौर को चुन लिया। पूनम कौर को सीनियर मीत प्रधान चुना गया। गुरुवार शाम सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में मार्च 2028 तक के लिए प्रधान और उपाध्यक्ष को चुना गया। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, बिरसानगर गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह रोशन, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविन्द्र कौर, सुखविंदर सिंह राजू सहित पूनम कौर, जसबीर कौर, सुखविंदर कौर, गीता कौर, दातो कौर, परमजीत कौर, मनजीत कौर, गुरजीत कौर और मान सिंह की उपस्थिति में गीता कौर ने संगत को सभी कमेटी सदस्यों को साथ लेकर चलने की बात कही। भगवान सिंह और बीबी रविंदर कौर ने गीता कौर और पूनम कौर को सारोपा देकर से सम्मानित किया। सरदार भगवान सिंह ने कहा कि बीबियों ने आपसी सहमति से प्रधान चुनकर पूरे समाज के लिए मिसाल पेश की है, इनसे अन्य गुरुद्वारों में प्रधान पद के दावेदारों को सीख लेनी चाहिए। अमरजीत सिंह और परमजीत सिंह रोशन ने भी नवनिर्वाचित प्रधान को बधाई दी। स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविन्द्र कौर ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि गीता कौर और पूनम कौर के नेतृत्व में गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक समागम और विकास के कार्य और तेजी से होंगे। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सरदार अमरजीत सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।