जापान की वेस्ट जापान रेलवे कंपनी ने एक ऐसा काम कर दिखाया है जो दुनिया भर में रेलवे निर्माण की दिशा बदल सकता है। वक़्त की बचत, लागत में कटौती और तकनीक का ज़बरदस्त इस्तेमाल। जापान में दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड रेलवे स्टेशन बना है।
जापान के अरिडा शहर में "हात्सुशिमा स्टेशन" को पूरी तरह 3डी प्रिंटेड हिस्सों से बनाया गया है।
रात 11:57 पर जब आखिरी ट्रेन निकली, तभी से काम शुरू हुआ और महज 6 घंटे में स्टेशन खड़ा कर दिया गया। नए स्टेशन पर पहली ट्रेन सुबह 5:45 पर आई।
1948 में बने पुराने लकड़ी के स्टेशन की जगह इस अत्याधुनिक ढांचे ने ली है। 3डी प्रिंटिंग के लिए Serendix नामक कंस्ट्रक्शन फर्म को चुना गया, जो एडवांस टेक्नोलॉजी में माहिर है।
स्टेशन के हिस्से विशेष मोर्टार से बनाए गए, जिन्हें जापान के क्यूशू द्वीप स्थित फैक्ट्री में प्रिंट किया गया। प्रिंटेड स्टेशन पार्ट्स 804 किलोमीटर दूर फैक्ट्री से ट्रक द्वारा लाए गए।
पारंपरिक तरीके से स्टेशन बनने में 2 महीने से ज्यादा वक्त और दोगुनी लागत लगती, लेकिन 3डी तकनीक ने इसे आधा कर दिया।
नया स्टेशन कॉम्पैक्ट है, लेकिन सभी आधुनिक जरूरतों के हिसाब से बना है। जल्द ही इसमें टिकट मशीन और ट्रांसपोर्ट कार्ड रीडर लगेंगे।
स्टेशन के इंटीरियर व तकनीकी उपकरण जोड़ने के बाद जुलाई 2025 में यात्रियों के लिए खोला जाएगा।