आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली के आरोप, विकास भवन में धरने पर बैठी अभ्यार्थी
Bareily News - आंवला के मनोना गांव की सबीना ने आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए विकास भवन में धरना दिया। उसने डीएम से जांच कराने की मांग की। सबीना का कहना है कि चयन शासनादेश के अनुसार नहीं हुआ। उसने अपनी...

आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाकर आंवला के मनोना गांव की सबीना परिवार वालों के साथ विकास भवन में धरने पर बैठ गई। कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। जांच कराने की मांग की। डीएम जांच कराकर शिकायत का निस्तारण कराने का भरोसा दिया। महिला अभ्यर्थी सबीना का आरोप है कि मनोना गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री का चयन शासनादेश के मुताबिक नहीं हुआ। अविवाहित सबीना ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। आवेदन के साथ मां की आय का प्रमाण पत्र लगया है। मां विधवा है। दिव्यांग है। गुरुवार को सबीना सुबह 10 बजे विकास भवन के गेट पर धरने पर बैठ गई। बाद में जनता दर्शन में जाकर डीएम को शिकायती पत्र सौंप दिया। डीडीओ ने सबीना और उसके परिजनों को बुलाकर चयन की प्रक्रिया को समझाने की कोशिश की। हालांकि सबीना आरोप लगाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।