जर्जर सड़कें पीडब्ल्यूडी की कार्ययोजना में होगी शामिल
Bareily News - जर्जर सड़क और नए पुलों के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की और खराब सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा की। अधिकारियों ने जल्दी निर्माण शुरू करने का आश्वासन...

जर्जर सड़क और नए पुलों के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। गुरुवार को चालू वित्तीय वर्ष की सड़क-पुलों की कार्ययोजना तैयार करने के लिए डीएम ने प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। डीएम अविनाश सिंह ने पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की सलाह से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग के दौरान जनप्रतिनिधियों ने डीएम की मौजूदगी में खराब सड़क के निर्माण के बारे में प्रस्ताव दिए। नए पुलों की जरूरत बताते हुए नए प्रस्ताव दिए गए। मेयर उमेश गौतम ने सेटेलाइट से एयरपोर्ट तक की खराब सड़क के निर्माण कराने को कहा। अधिकारियों ने जल्दी निर्माण शुरू कराने के बारे में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी। मेयर ने कुआटांडा की छह किमी की खराब सड़क को ठीक कराने का प्रस्ताव दिया। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण और मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करते वक्त जनप्रतिनिधियों से संवाद करने की सलाह दी। मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने कई खराब सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव दिया। कार्यदायी संस्था ने जल्दी सड़कों की मरम्मत कराने का भरोसा दिया। डीएम ने पिछले वित्तीय वर्ष के जो प्रोजेक्ट अधूरे हैं उनको जल्दी पूरा कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक एमपी आर्य और राघवेन्द्र शर्मा, सीडीओ जग प्रवेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।