पंचायत में ही दो पक्ष भिड़े, चार लोग घायल
बेंगाबाद के गेनरो ग्राम पंचायत में जमीन विवाद के चलते पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गए, जिससे मारपीट हुई। इस घटना में एक परिवार के चार लोग घायल हुए, जिनमें अलाउद्दीन अंसारी...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत गेनरो में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को गांव में पंचायत आयोजित की गई थी। अंजुमन कमेटी के सदर सेक्रेटरी इसका नेतृत्व कर रहे थे। पंचायत में ही दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। इसमें अलाउद्दीन अंसारी व उनकी पत्नी रूकसाना बीबी, अलाउद्दीन के पिता सद्दीक मियां व उनकी पत्नी रजिया बीबी शामिल है। घायलों में अलाउद्दीन अंसारी को गंभीर जख्म होने कै कारण बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया है। बताया जाता कि अलाउद्दीन अंसारी और निसार मियां के बीच आपसी जमीन विवाद चल रहा था। इस विवाद को आपसी समझौता को लिय पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दोनों पक्षों द्वारा अपनी अपनी दलील दी जा रही थी। पंच दलील सुन रहे थे। इस बीच दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। इस सिलसिले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।