Noida Drunk Driver Hits Motorcycle Serious Injuries to Couple नशे में कार चालक ने दंपति को टक्कर मारी , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Drunk Driver Hits Motorcycle Serious Injuries to Couple

नशे में कार चालक ने दंपति को टक्कर मारी

नोएडा के सेक्टर-63 में एक शराब के नशे में धुत कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए, जिसमें महिला की हालत गंभीर है। कार चालक ने घायलों का उपचार कराने का वादा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 18 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
नशे में कार चालक ने दंपति को टक्कर मारी

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-63 के ई ब्लॉक में शराब के नशे में धुत कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेक्टर-122 स्थित जनता फ्लैट निवासी रंजीत ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह नौ अप्रैल की रात बाइक से अपने भाई को भोजन देने सेक्टर-63 गए थे। साथ में उनकी पत्नी भी थी। घर लौटते समय सेक्टर-63 के ई ब्लॉक में काले रंग की कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह और उनकी पत्नी दूर जाकर गिरे। आरती के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आईं। हादसे के बाद कार चालक को राहगीरों ने रोक लिया और घायल दंपति का उपचार कराने के लिए कहा। आरोपी चालक ने लोगों से घायलों का इलाज कराने का वादा किया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह मुकर गया। उनकी पत्नी आरती की हालत अब भी गंभीर बनी हुई। रंजीत ने पुलिस को आरोपी चालक के कार का नंबर भी उपलब्ध कराया है। आरोप है कि हादसे के समय कार चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।