Elon Musk Sent Sperm To Japanese Woman wants Legion Of Children says Report बच्चों की सेना खड़ी करना चाहते हैं मस्क, जापानी महिला को दिया स्पर्म; ‘बेबी प्रोजेक्ट’ की इनसाइड स्टोरी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk Sent Sperm To Japanese Woman wants Legion Of Children says Report

बच्चों की सेना खड़ी करना चाहते हैं मस्क, जापानी महिला को दिया स्पर्म; ‘बेबी प्रोजेक्ट’ की इनसाइड स्टोरी

  • एलन मस्क अक्सर यह कहते आए हैं कि गिरती जनसंख्या दर से मानव सभ्यता संकट में पड़ सकती है। वह मानते हैं कि स्मार्ट लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि दुनिया का भविष्य सुरक्षित रहे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनThu, 17 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों की सेना खड़ी करना चाहते हैं मस्क, जापानी महिला को दिया स्पर्म; ‘बेबी प्रोजेक्ट’ की इनसाइड स्टोरी

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बच्चों की एक "सेना" तैयार करने की कोशिश में जुटे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क अपनी सोशल मीडिया कंपनी X का इस्तेमाल संभावित माताओं की भर्ती के लिए कर रहे हैं और इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए सरोगेसी अपनाने का सुझाव भी दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क के इस प्रयास से कई महिलाओं के बीच "हरम ड्रामा" जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जहां वह आर्थिक प्रलोभनों और सख्त गोपनीयता समझौतों के जरिए अपने बच्चों की माताओं को नियंत्रित करते हैं।

एश्ली सेंट क्लेयर के खुलासे

हाल ही में 26 वर्षीय कंजर्वेटिव इन्फ्लुएंसर एश्ली सेंट क्लेयर ने बताया कि उन्होंने सितंबर में मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने दावा किया कि मस्क उन्हें कई मैसेज भेजते थे, जिनमें वह बड़ी संख्या में बच्चे पैदा करने की इच्छा जाहिर करते थे। एक मैसेज में मस्क ने लिखा, “I want to knock you up again,” यानी "मैं तुम्हें फिर से प्रेग्नेंट करना चाहता हूं।" उन्होंने एक संदेश में कहा, "हमें अपोकैलिप्स (विनाश) से पहले लीजन-स्तर तक पहुंचने के लिए सरोगेट्स का उपयोग करना होगा।" मस्क का लक्ष्य है कि वे अपनी संतानों की एक "लीजन" बनाएं, ताकि कथित तौर पर सभ्यता के पतन को रोका जा सके। लीजन एक रोमन सैन्य इकाई से प्रेरित शब्द है जिसका अर्थ हजारों की सेना है।

कितने बच्चों के पिता हैं मस्क?

अब तक मस्क के कम से कम 14 बच्चों की पुष्टि हो चुकी है, जिनकी माताएं हैं — एश्ली सेंट क्लेयर, गायिका ग्राइम्स, न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवोन जिलिस और उनकी पूर्व पत्नी जस्टिन मस्क। हालांकि रिपोर्ट का कहना है कि यह संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है। अब रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह है कि मस्क ने जापान की एक प्रमुख महिला को अपना स्पर्म प्रदान किया। यह कदम जापानी अधिकारियों के अनुरोध पर उठाया गया था, हालांकि इस महिला की पहचान और इस दान के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है। मस्क ने इस प्रक्रिया को "नो रोमांस, जस्ट स्पर्म" के रूप में बताया है।

शिवोन जिलिस को ‘विशेष दर्जा’

शिवोन जिलिस से मस्क के चार बच्चे हैं, उन्हें बाकी महिलाओं से अलग "विशेष दर्जा" प्राप्त है। वह मस्क के साथ उच्च स्तरीय बैठकों में भी शामिल होती हैं- जैसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग और एक अंतरराष्ट्रीय प्री-इनॉगरेशन डिनर जहां कई वैश्विक नेता और तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज मौजूद थे।

गोपनीयता समझौते और पैसों का खेल

सेंट क्लेयर ने यह भी बताया कि जब वह प्रसव पीड़ा में थीं, तब मस्क के करीबी सहयोगी जैरेड बर्चल ने उन्हें एक प्रस्ताव दिया — यदि वह बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र में मस्क का नाम न डालें और यह बात सार्वजनिक न करें, तो उन्हें 15 मिलियन डॉलर और हर महीने 100,000 डॉलर की आर्थिक मदद दी जाएगी।

हालांकि उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया लेकिन फिर भी उन्होंने मस्क का नाम दस्तावेजों में नहीं जोड़ा। फरवरी में जब उन्होंने मस्क के साथ अपने संबंध सार्वजनिक किए, तो सहायता राशि घटाकर पहले $40,000 और फिर $20,000 प्रति माह कर दी गई।

अन्य महिलाओं से संपर्क

रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने कई अन्य महिलाओं — जैसे क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर टिफनी फोंग — से भी बच्चे पैदा करने की पेशकश की। जब फोंग ने मस्क के मैसेज सार्वजनिक कर दिए, तो उन्होंने उन्हें अनफॉलो कर दिया।

ये भी पढ़ें:मस्क के 'महामूर्ख' कमेंट पर अब वाइट हाउस का भी आया बयान, ट्रंप से क्या कनेक्शन
ये भी पढ़ें:भारी नुकसान उठाने के बाद नरम पड़े एलन मस्क! लगाने लगे टैरिफ वापस लेने की गुहार

‘मेरिटोक्रेसी’ की आड़ में नियंत्रण

कई महिलाओं ने दावा किया कि मस्क की टीम पैसे और सख्त गोपनीयता समझौतों का इस्तेमाल कर सभी चीजें नियंत्रित करती है। जैरेड बर्चल ने कथित रूप से इस सिस्टम को “मेरिटोक्रेसी” कहा, जिसमें "अच्छा काम करने वालों को लाभ मिलता है।"

जनसंख्या वृद्धि को लेकर मस्क का तर्क

एलन मस्क अक्सर यह कहते आए हैं कि गिरती जनसंख्या दर से मानव सभ्यता संकट में पड़ सकती है। वह मानते हैं कि “स्मार्ट” लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि दुनिया का भविष्य सुरक्षित रहे।

ग्राइम्स और कानूनी जंग

ग्राइम्स के मस्क से तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि मस्क के साथ कस्टडी विवाद ने उन्हें आर्थिक रूप से तोड़ दिया था। फरवरी में उन्होंने मस्क को X पर टैग करते हुए एक बच्चे की मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी साझा की। फोर्ब्स के अनुसार मस्क की कुल संपत्ति लगभग $367.9 बिलियन है, जो उन्हें दुनिया का सबसे अमीर इंसान बनाती है। वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” के प्रमुख और सलाहकार के तौर पर भी नियुक्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।