एलन मस्क के 'महामूर्ख' कमेंट पर अब वाइट हाउस का भी आया बयान, ट्रंप से क्या कनेक्शन
- टैरिफ पर एलन मस्क के बयान को डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार ने आड़े हाथों लिया तो मस्क ने भी उन्हें जवाब में महामूर्ख कह डाला। इस पूरे घटनाक्रम पर अब वाइट हाउस की भी प्रतिक्रिया आई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारी-भरकम टैरिफ ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में हलचल मचा दी है। मंगलवार को ट्रंप ने चीन पर 104 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया। ट्रंप के टैरिफ अटैक का अमेरिका भर में भी असर दिखाई देने लगा है। टेस्ला के सीईओ और ट्रंप के करीबी एलन मस्क भी टैरिफ से परेशान दिखने लगे हैं। असर यह हुआ है कि मस्क और ट्रंप के आर्थिक सलाहकार पीटर नवैरो के बीच जुबानी जंग हो गई। नवैरो ने टैरिफ पर मस्क के बयान को आड़े हाथों लिया तो मस्क ने भी नवैरो को खुलेआम “महामूर्ख” कह डाला। इस पूरे घटनाक्रम पर अब वाइट हाउस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, एलन मस्क का गुस्सा उस इंटरव्यू के बाद फूटा, जिसमें पीटर नवैरो ने CNBC पर कहा कि एलन मस्क 'सिर्फ एक कार असेंबल करने वाले हैं' और उनकी "ज़ीरो टैरिफ" की सोच गलत है। नवैरो को ट्रंप के टैरिफ प्लान का आर्किटेक्ट माना जाता है, उन्होंने मस्क के सुझावों को खारिज कर दिया। इसके जवाब में मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी प्रतिक्रिया दी, "नवैरो सच में एक मूर्ख है। जो कुछ वो कह रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ है। टेस्ला की कारें अमेरिका में सबसे ज़्यादा बनी होती हैं। नवैरो तो ईंटों से भी बेवकूफ है।"
वाइट हाउस तक पहुंची जुबानी जंग
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मस्क-नवैरो की यह भिड़ंत अब वाइट हाउस तक जा पहुंची। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर सवाल हुआ, तो ट्रंप की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने चौंकाने वाला जवाब दिया, "लड़के लड़के ही होते हैं। ये दो लोग हैं जिनकी व्यापार और टैरिफ को लेकर राय अलग है। हम उन्हें बहस करने दें।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि राष्ट्रपति ट्रंप सभी पक्षों की बातें सुनते हैं और फिर राष्ट्रहित में सबसे अच्छा फैसला करते हैं।
मुक्त व्यापार के पक्ष में मस्क
गौरतलब है कि एलन मस्क हमेशा से ही फ्री ट्रेड (मुक्त व्यापार) के पक्षधर रहे हैं। उनका मानना है कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों के बीच टैरिफ हटाकर आर्थिक संबंधों को बेहतर किया जा सकता है। लेकिन ट्रंप प्रशासन की आक्रामक टैरिफ नीति ने अब खुद अमेरिका की टेक इंडस्ट्री को भी उलझन में डाल दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।