ट्रंप टैरिफ के टेरर से एलन मस्क का सपना टूटा, दौलत डूबी, अडानी-अंबानी का कम हुआ रुतबा
- Trump Tariff Impact: ट्रंप टैरिफ के टेरर से अमेरिका सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों हाहाकार मचा हुआ है। मस्क का नेटवर्थ 300 अरब डॉलर से कम हो गया है। अडानी-अंबानी का रुतबा कम हुआ है।
Trump Tariff Impact: ट्रंप टैरिफ के टेरर से अमेरिका सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों हाहाकार मचा हुआ है। टैरिफ और ट्रेड वॉर ने सबसे बड़ा झटका डोनाल्ड ट्रंप के स्टार प्रचारक एलन मस्क को ही लगा है। दुनिया सबसे बड़े रईस मस्क की दौलत इस साल 135 अरब डॉलर कम हुई है। उनका 500 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक होने का सपना टूटा और अब उनका नेटवर्थ 300 अरब डॉलर से कम हो गया है। यानी मस्क का रुतबा घटा है। हालांकि, अभी भी मस्क दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं। उनके पास कुल 298 अरब डॉलर की संपत्ति है।
बेजोस-जुकरबर्ग 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर
दुनिया के दूसरे नंबर के रईस जेफ बेजोस और तीसरे नंबर के अमीर मार्क जुकरबर्ग पर भी टैरिफ की मार पड़ी है। जुकरबर्ग और बेजोस 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। बेजोस इस साल 42.6 अरब डॉल गंवा चुके हैं। अब अमेजन के संस्थापक के पास 196 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है। मार्क जुकरबर्ग भी इस साल 24 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। इनके पास अब केवल 183 अरब डॉलर का नेटवर्थ रह गया है।
ब्लैक मंडे के सबसे बड़े लूजर
अमेरिका से जापान तक के बाजारों में हाहाकार से सोमवार को बर्नार्ड अर्नाल्ट को 7.56 अरब डॉलर, लेई जुन को 7.48 अरब डॉलर, मा हुतांग को 6.42 अरब डॉलर, बिल गेट्स को 6.07 अरब डॉलर, एलन मस्क, अडानी और जेंग यून को 4-4 अरब डॉलर से अधिक का झटका लगा।
अडानी फिर टॉप-20 से बाहर
अडानी एक बार फिर दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। सोमवार को ब्लैक मंडे की चपेट उनकी कंपनियों के शेयर भी आ गए थे। ऐसे में अब उनकी कुल संपत्ति 70 अरब डॉलर रह गई है। अमीरों की लिस्ट यानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब 21वें स्थान पर हैं।
वहीं, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी फिर एक पायदान नीचे आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी अब 83.48 अरब डॉलर के साथ 17वें स्थान पर आ गए हैं। इस साल अंबानी दौलत 7.24 अरब डॉलर घटी है। इसमें 3.48 अरब डॉलर तो ब्लैक मंडे को कम हो गए।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।