नौगांव में बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलने से लोग परेशान
उत्तराखंड के धारी कफनौल क्षेत्र में दो दशकों बाद भी कोई बैंक शाखा नहीं खुली है। क्षेत्र के लोग 50 किमी दूर नौगांव जाकर बैंकिंग सुविधाएं ले रहे हैं। यहां 25 ग्राम पंचायतें हैं और 12,000 से अधिक की...

उत्तराखंड राज्य गठन के दो दशक बाद भी न्याय पंचायत तियां के धारी कफनौल क्षेत्र में बैंक की शाखा नहीं खुल पाई है। धारी कफनौल क्षेत्र के लोग अभी भी पचास किमी की दूरी तय कर बैंकिंग सुविधा के लिए नौगांव पहुंच रहे हैं। बता दें कि धारी कफनौल क्षेत्र में लगभग 25 ग्राम पंचायतें हैं और 12 हजार से अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है, लेकिन अभी तक यहां कोई भी बैंक नहीं खुल पाया है। बैंक को लेकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत दो बार सहकारी बैंक की घोषणा कर चुके हैं। बैंक की मांग को लेकर धारी कफनौल क्षेत्र में भारी आक्रोश है। इधर बैंक के अधिकारी हर बार क्षेत्र में बैंक खोलने को लेकर सर्वे करते हैं, लेकिन मानकों का हवाला देकर यहां स्वीकृति नहीं दी जाती है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जगमोहन राणा बताते हैं कि 2017 में धारी कफनौल क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक खोलने की घोषणा हुई थी, लेकिन अभीतक बैंक नहीं खुल पाया। भाजपा नेता संजय थपलियाल, निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य पूनम थपलियाल ने बताया कि धारी कफनौल क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्वीकृत थी, जिसके लिए निविदा भी सार्वजनिक हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।