Demand for Bank Branch in Uttarakhand s Dhari Kafnaul Region Grows Amidst Long Wait नौगांव में बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलने से लोग परेशान , Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsDemand for Bank Branch in Uttarakhand s Dhari Kafnaul Region Grows Amidst Long Wait

नौगांव में बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलने से लोग परेशान

उत्तराखंड के धारी कफनौल क्षेत्र में दो दशकों बाद भी कोई बैंक शाखा नहीं खुली है। क्षेत्र के लोग 50 किमी दूर नौगांव जाकर बैंकिंग सुविधाएं ले रहे हैं। यहां 25 ग्राम पंचायतें हैं और 12,000 से अधिक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 22 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
नौगांव में बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलने से लोग परेशान

उत्तराखंड राज्य गठन के दो दशक बाद भी न्याय पंचायत तियां के धारी कफनौल क्षेत्र में बैंक की शाखा नहीं खुल पाई है। धारी कफनौल क्षेत्र के लोग अभी भी पचास किमी की दूरी तय कर बैंकिंग सुविधा के लिए नौगांव पहुंच रहे हैं। बता दें कि धारी कफनौल क्षेत्र में लगभग 25 ग्राम पंचायतें हैं और 12 हजार से अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है, लेकिन अभी तक यहां कोई भी बैंक नहीं खुल पाया है। बैंक को लेकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत दो बार सहकारी बैंक की घोषणा कर चुके हैं। बैंक की मांग को लेकर धारी कफनौल क्षेत्र में भारी आक्रोश है। इधर बैंक के अधिकारी हर बार क्षेत्र में बैंक खोलने को लेकर सर्वे करते हैं, लेकिन मानकों का हवाला देकर यहां स्वीकृति नहीं दी जाती है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जगमोहन राणा बताते हैं कि 2017 में धारी कफनौल क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक खोलने की घोषणा हुई थी, लेकिन अभीतक बैंक नहीं खुल पाया। भाजपा नेता संजय थपलियाल, निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य पूनम थपलियाल ने बताया कि धारी कफनौल क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्वीकृत थी, जिसके लिए निविदा भी सार्वजनिक हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।