यहां 500 रुपए में मिलेगा केवल एक केला, लोग बोले- यह दुनिया का सबसे महंगा एयरपोर्ट
- viral news: इंस्तांबुल एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे महंगा एयरपोर्ट बताया जा रहा है। यात्रियों के अनुभवों के आधार पर बताया जा रहा है कि यहां पर एक केला करीब 500 भारतीय रुपयों में मिलता है, जबकि एक बीयर की कीमत करीब 1700 रुपयों के आसपास है।

दुनिया भर में घूमते लोगों के एक साझा अनुमान के मुताबिक एयरपोर्ट पर मिलने वाला सामान सबसे महंगा होता है। यहां पर पानी से लेकर हर खाने-पीने का सामान महंगा ही मिलता है लेकिन फिर भी कई एयरपोर्ट्स ऐसे होते हैं जिन पर इन सामानों के दाम कुछ ज्यादा ही महंगे होते हैं। तुर्किए का इंस्तांबुल हवाई अड्डा ऐसी ही एक जगह के रूप में विख्यात है, जहां पर खाने-पीने की चीजों के मूल्य लोगों को हैरत में डाल देते हैं
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक यात्री ने दावा किया कि इंस्तांबुल एयरपोर्ट खाने पीने की बुनियादी चीजों को भी प्रीमियम कीमतों पर बेचता है। यह कई बार इतना महंगा होता है कि एक साधारण आदमी के लिए इसे खरीदना तक बहुत मुश्किल होता है। कीमतों के बारे में लिखा गया कि यहां पर एक बीयर की बोतल करीब 15 पौंड या करीब 1700 रुपए में मिल रही हैं, वहीं एक केला करीब 565 रुपए का बेचा जा रहा है।
इस एयरपोर्ट पर हर दिन करीब 2 लाख से ज्यादा लोग आते और जाते हैं ऐसे में इन सभी यात्रियों के लिए इतनी ज्यादा कीमत रखना एक प्रकार से उनका अपमान करने और लूटने जैसा है।
इंस्तांबुल एयरपोर्ट पर आसमान छूती कीमतों को लेकर इटली के अखबार कोरिएरे डेला सेरा ने भी एक रिपोर्ट की थी। इसके मुताबिक यह एयरपोर्ट खाने-पीने के मामले में यूरोप का सबसे महंगा एयरपोर्ट है। रिपोर्ट में एक एक इतावली लेखक का संस्मरण भी लिखा हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें करीब 2300 रुपए में 90 ग्राम लसग्ना दिया गया था। उन्होंने बताया, कि यह एक ईंट के टुकड़े जैसा दिखता है, जिसमें पनीर और पत्तों जैसा कुछ छिड़का हुआ होता है। ऊंची कीमत के बावजूद भी यहां की भोजन की क्वालिटी कीमत से मेल नहीं खाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।