Babil Khan Upset With Paps After His Video With Huma Qureshi Viral Says Bahut Bura Laga कांड कर दिया...हुमा कुरैशी के साथ वीडियो वायरल होने पर बाबिल बोले- अजीब था वो, बहुत बुरा लगा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBabil Khan Upset With Paps After His Video With Huma Qureshi Viral Says Bahut Bura Laga

कांड कर दिया...हुमा कुरैशी के साथ वीडियो वायरल होने पर बाबिल बोले- अजीब था वो, बहुत बुरा लगा

बाबिल खान ने हुमा कुरैशी के साथ कुछ दिनों पहले वायरल हुए वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। बाबिल का कहना है कि वो वीडियो जो वायरल हुआ उससे उन्हें काफी बुरा लगा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
कांड कर दिया...हुमा कुरैशी के साथ वीडियो वायरल होने पर बाबिल बोले- अजीब था वो, बहुत बुरा लगा

इरफान खान के बेटे बाबिल का कुछ दिनों पहले हुमा कुरैशी के साथ वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में हुमा, बाबिल को लेकर बोलती हैं कि मैं इस लड़के को थप्पड़ मार दूंगी। उस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने हुमा को काफी ट्रोल किया और नेगेटिव कमेंट्स भी किए कि उन्होंने बाबिल के साथ गलत बिहेव किया। अब बाबिल ने उस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।

क्या बोले बाबिल

बाबिल बोलते हैं कांड कर दिया तुम लोगों ने परसो। क्यों ऐसे फालतू में? क्या था वो? अजीब सा था वो...बहुत बुरा लगा, सच में। बाबिल की बात सुनकर कुछ लोगों ने उनसे माफी भी मांगी।

बाबिल के डिप्रेशन पर बोली थीं मां

बता दें कि कुछ दिनों पहले बाबिल की मां सुतापा सिकंदर ने बताया था कि बाबिल डिप्रेशन में हैं क्योंकि उनके पिता से उनका कम्पैरिजन होता है। उन्होंने कहा था, बाबिल पर काफी प्रेशर है और मैं इससे काफी दुखी हूं। ऐसा प्रेशर नहीं होना चाहिए था। इरफान पर कोई प्रेशर नहीं था और जब आप पर प्रेशर नहीं होता तब आपका अपना स्टाइल आता है। बाबिल पर ना सिर्फ काम का प्रेशर है बल्कि अपने पिता को खोने का भी दुख है, वह डिप्रेशन में हैं। मैं चाहती हूं मेरे बेटे को अकेले छोड़ दिया जाए।

ये भी पढ़ें:बाबिल को थप्पड़ मारना चाहती हैं हुमा कुरैशी? वायरल वीडियो देख शॉक्ड हुए लोग

प्रोफेशनल लाइफ

बाबिल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म लॉगआउट में नजर आने वाले हैं जो 18 अप्रैल को स्ट्रीम होगी जी5 पर। फिल्म को अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।